श्रद्धालुओं संग किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन
श्री काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को आध्यात्मिक वातावरण और भी पावन हो गया जब दक्षिण भारत के प्रख्यात संत स्वामी गौतमानंद महाराज बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे.
स्वामी गौतमानंद महाराज ने गर्भगृह में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर देश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
धाम परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिन्होंने संत को देख अभिभूत होकर आशीर्वाद लिया. लोगों में विशेष उत्साह दिखाई दिया क्योंकि गौतमानंद महाराज अपने ज्ञान, सरलता और संत परंपरा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रसिद्ध हैं.
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि स्वामी जी का यह आगमन धाम के लिए सौभाग्य का क्षण है और उनके प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होगी.