इस गैंग ने ली एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर सोमवार तड़के सुबह बदमाशों ने गोलियां बरसाईं. गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित घर के बाहर करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई. घटना के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे. वहां सिर्फ केयरटेकर और परिवार के लोग थे.
Also read : कजरी , रतजगा अब बस जलेबा तक हुआ सीमित...

किसका है हाथ ?
फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है. बताया जा रहा है कि गैंग फिलहाल USA से ऑपरेट हो रहा है. पुलिस का मानना है कि यह हमला शायद दहशत और चेतावनी देने के लिए किया गया हो. हालांकि अपराधियों की पहचान अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
Also read : वाराणसी में उमड़ा श्रद्धा का सागर, नहवानीपुर आश्रम में नारद महाराज का भव्य प्रवचन

पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. गोली के खोखे और दीवारों पर बने निशान सबूत के तौर पर जुटाए गए हैं. आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
एल्विश और परिवार की चुप्पी
अब तक एल्विश यादव या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि अगर एल्विश औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हैं, तो जांच और तेज की जाएगी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने चिंता जताई है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

News Author





