
वाराणसी : लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों और टैक्सी चालकों के बीच खींचातानी पर लगाम लगाया जाएगा. टैक्सी चालकों की ओर से यात्रियों को बुकिंग के लिए दबाव डालने, जबरदस्ती और मनमानी करने की शिकायत पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने फिर से एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि अब सभी कमर्शियल वाहनों के लिए सात मिनट तक यहाँ ठहराव मुफ्त रहेगा. प्रवेश के समय टोकन या टिकट लेना अनिवार्य किया गया है.
इसमें वाहन संख्या और समय अंकित रहेगा. सात मिनट के बाद 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सादे वेश में पुलिसकर्मी एयरपोर्ट परिसर में तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि केवल प्रीपेड टैक्सी, ओला, उबेर के रजिस्टर्ड वाहन ही अब यात्री पिकअप के लिए अधिकृत होंगे.

बिना टोकन और अनधिकृत वाहन प्रतिबंधित
बिना टोकन अथवा अनधिकृत वाहन के प्रवेश पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ओला, उबेर, प्रीपेड टैक्सी वाहन केवल ऑनलाइन बुकिंग, रनिंग आईडी या प्रीपेड पर्ची के आधार पर ही यात्रियों को ले जा सकेंगे, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी ने कहा, कोई भी व्यक्तिगत या अनधिकृत टैक्सी परिसर में खड़ी होकर यात्रियों को पिक नहीं कर सकेगी. पार्किंग प्रबंधन को निर्देशित किया कि बिना टोकन कोई भी वाहन एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश न करे. सभी टैक्सी यूनियनों एवं प्रीपेड टैक्सी संचालकों से कहा कि वे यात्रियों के प्रति शालीन, सहयोगात्मक एवं जिम्मेदार व्यवहार अपनाएं.
यात्रियों से निर्धारित किराया ही वसूलें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें. इस दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार मौजूद रहे.




