
वाराणसीः पूर्व आईपीएस अधिकारी तथा आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने रविवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजकर प्रदेश में कुचर्चित कफ सिरप मामले में जौनपुर के अमित सिंह टाटा की भूमिका की जांच की मांग उठाई है.
अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि इस मामले में शुभम जायसवाल के पीछे जौनपुर के अमित सिंह टाटा का हाथ और सहयोग होने की बात लगातार सामने आ रही है. अमित सिंह टाटा पूर्व में जौनपुर के मुन्ना बजरंगी और उनकी हत्या के बाद एक अन्य बाहुबली के साथ चल रहे बताए जाते हैं.

उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है का हवाला दिया है जिसमें शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा एक आफिसनुमा जगह में कुछ लोगों को बंधक बनाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें शुभम जायसावल दो लोगों को थप्पड़ों से बुरी तरह पीट रहा है. अमिताभ ठाकुर के अनुसार वीडियो में दिख रही घटनाएं गंभीर आपराधिक कृत्य में आती हैं.
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से इस वीडियो में दिख रहे अपराध का संज्ञान लेने के साथ ही कफ सिरप मामले में शुभम जायसवाल के साथ अमित सिंह टाटा की भूमिका की जांच की मांग की है. गौरतलब है कि कप शिरप मामले में शुभम जायसवाल के खिलाफ कई जगहों पर केस दर्ज तथा पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. बनारस में पुलिस कमीश्नर ने इसको लेकर एक एसआईटी की गठन भी कर दिया लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. वहीं पिछले दिनों उक्त वीडियो के वायरल होने पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर कई तरह की चर्चा व्याप्त है.




