कफ सिरप तस्करी - मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला की 28.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क

वाराणसी : कफ सीरप तस्करी के खेल को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सोनभद्र पुलिस ने महज तीन माह में बड़ी कार्रवाई कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को तस्करी के मास्टरमाइंड जेल में निरूद्ध भोला जायसवाल की वाराणसी में करीब 28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया.
कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी के सहयोग से सोनभद्र पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के अगुवाई में मुख्य अरोपी शुभम जायसवाल के पिता की तीन जगहों पर स्थित संपत्ति को कुर्क किया. उसका बेटा तस्करी का सरगना शुभम जायसवाल अभी फरार है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि तस्करी के मुख्य आरोपित वाराणसी के थाना आदमपुर के प्रहलादघाट कायस्थ टोला निवासी भोला प्रसाद को पुलिस ने विदेश पलायन के प्रयास के दौरान दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता से गिरफ्तार किया था. वह जिला कारागार सोनभद्र में बंद है.

उन्होंने बताया कि एसआइटी की विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि आरोपित ने कोडीन युक्त कफ सीरप की अवैध तस्करी के लिए संगठित सिंडिकेट का संचालन करते हुए अपराध से लगभग 28 करोड़ 50 लाख की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की. शुक्रवार को अब न्यायालय से आदेश के बाद उसकी संपत्ति कुर्क की गई है.
इस मामले में जांच के दौरान आरोपी द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया पूरी की गई. उन्होंने कहा कि सोनभद्र पुलिस भविष्य में भी संगठित अपराध, नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर और सतत कार्रवाई जारी रखेगी.
बैंक खाते / जमा धनराशि
1. Indian Bank, शम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शाखा, वाराणसी
खाता सं0 7622620712 – ₹ 53,93,276/- (फिक्स्ड डिपॉजिट)
खाता सं0 8069294902 – ₹ 60,00,000/- (फिक्स्ड डिपॉजिट)
खाता सं0 7610416827 – ₹ 1,44,226.94/- (डेबिट फ्रीज)
खाता सं0 7724136676 – ₹ 5,45,380.05/- (डेबिट फ्रीज)
2. वाहन (चल संपत्ति)
Mercedes-Benz GLS-450D 4MATIC
रजिस्ट्रेशन नं0 UP-32-PV-1111
क्रय मूल्य – ₹ 1,37,25,000/-
वर्तमान अनुमानित मूल्य – ₹ 1,22,15,000/-
3. अचल संपत्ति (आवासीय भवन)
1. मकान संख्या C-27/142-C-1, मऊजा जगतगंज, चेतगंज, परगना देहात अमानत सदर, वाराणसी
स्वामिनी – शारदा जायसवाल (पत्नी भोला प्रसाद)
क्रय मूल्य – ₹ 1,98,00,000/-
रजिस्ट्री दिनांक – 16.02.2023
2. मकान संख्या C-19/15-M-3-A-6, हबीबपुरा लल्लापुरा खुर्द वार्ड, वाराणसी
स्वामिनी – शारदा जायसवाल (पत्नी भोला प्रसाद)
क्रय मूल्य – ₹ 1,05,00,000/-
रजिस्ट्री दिनांक – 14.02.२०२३
3. मकान / भवन संख्या – B-38/2-63-65-N
तुलसीपुर वार्ड, भेलूपुर, परगना देहात अमानत, जनपद वाराणसी
स्वामिनी – शारदा जायसवाल पत्नी भोला प्रसाद
(प्रोपराइटर – Shaili Traders)
क्रय / अनुमानित मूल्य – ₹23,00,00,000/- (₹23 करोड़)
रजिस्ट्री दिनांक – 05.07.2025
ALSO READ:बीएचयू का 111वां स्थापना दिवस - झांकियों से गमकी महामना की बगिया, उत्साह का संचार



