
वाराणसी : कचहरी प्रकरण को लेकर पुलिस- अधिवक्ता गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस संबंध में समाजवादी पार्टी से एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने पुलिस पर वकीलों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
एसएलसी ने पूरे प्रकरण में तत्काल कार्रवाई और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. आशुतोष सिन्हा ने लिखा है कि वाराणसी जिले में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ हो रहे लगातार उत्पीड़न से कानून व्यवस्था चिंताजनक रूप से प्रभावित हो रही है. कचहरी परिसर युद्धभूमि बन चुका है, जो न्यायपालिका की गरिमा एवं विधि शासन के लिए गम्भीर खतरा है. उन्होंने कहा कि विधान परिषद में वह कई बार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठा चुके हैं ताकि अधिवक्ताओं को संवैधानिक एवं कानूनी सुरक्षा मिल सके. यह अधिनियम अधिवक्ताओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए आवश्यक है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के बिना न्याय व्यवस्था सुरक्षित नहीं रह सकती.
कानून व्यवस्था धाराशायी
उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि यदि तत्काल प्रभाव से दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई और अधिवक्ताओं के उत्पीड़न को रोका नहीं गया, तो यह न केवल न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सम्मान का उल्लंघन होगा, बल्कि कानून व्यवस्था पूरी तरह धराशायी हो सकती है. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आवश्यक कानूनी और संवैधानिक आवाज उठाने से हम नहीं हिचकेंगे.





