
वाराणसी: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण में अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है. यह कार्रवाई काजीपुरा कला वार्ड स्थित भवन संख्या D 50/221 पर की गई, जहां अवैध निर्माण किया गया था.
इस कार्रवाई के दौरान, भवन संख्या D 648/भवन/83/नो. काजीपुरा कला के अंतर्गत 25-30 अज्ञात पुरुषों ने इसका विरोध किया. इनमें मोहम्मद सालिम, निवासी D 50/221 काजीपुरा कला वार्ड दालमंडी और इमरान उर्फ बब्बू भी शामिल थे. इन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

विरोध की इस घटना को देखते हुए मौके पर मौजूद जोनल अधिकारी (जोन-3, वीडीए), सौरभ देव प्रजापति ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने सभी के खिलाफ चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस कार्रवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अन्य स्टाफ भी मौजूद थे, जिनसे मुस्लिम महिलाओं और युवकों के बीच नोकझोंक हुई. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम न केवल अवैध निर्माण को रोकने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह सरकारी कार्यों की सुचारू प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है. सरकारी कार्यों में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट को सहन नहीं किया जाएगा. दालमंडी प्रकरण में इस एफआईआर को लेकर हलचल तेज हो गई है.




