
वाराणसी : दिल्ली में लाल किले के धमाके की घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. इसी क्रम में आज कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था परखी गई. चप्पे चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया गया. एसीपी कैंट के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वाएड ने परिसर में जांच की. इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. अचानक भारी पुलिस बल की मौजूदगी से वादकारी सकते में रहे. एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि यह एक नियमित चेकिंग थी. इसमें बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वाएड और कैंट के पुलिसकर्मी शामिल थे.

बुधवार दोपहर अचानक कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल के साथ बम निरोधक दस्ते को देखकर हर कोई पहले तो कुछ समझ नहीं पाया. बाद में जानकारी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. एसीपी कैंट नितिन तनेजा के नेतृत्व में चले इस अभियान में कोर्ट परिसर, पार्किंग में खड़ी गाड़ियां, कूड़ेदान, शौचालय और अन्य संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की गई. प्रवेश द्वारों पर लगे मेटल डिटेक्टर व डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) की भी तकनीकी जांच हुई. कुछ मेटल डिटेक्टर खराब पाए गए, जिन्हें तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए गए. तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया, “यह कोई विशेष इनपुट पर कार्रवाई नहीं, बल्कि दिल्ली की घटना के बाद संवेदनशील स्थलों पर की जा रही नियमित सघन चेकिंग का हिस्सा है. हमने सुरक्षा कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि परिसर में आने वाले हर व्यक्ति व वाहन की पूरी तरह जांच की जाए. ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.”
पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में वाराणसी के रेलवे स्टेशन, कैंट रेलवे स्टेशन, मंदिर परिसर, घाट क्षेत्र और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी इसी तरह की सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे.




