
वाराणसीः राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद दालमंडी चौड़ीकरण में आ रही दिक्कतों के निराकरण के मद्देनजर गुरुवार को सर्किट हॉउस में जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व डीएम ने किया. बैठक से मीडिया को काफी दूर रखा गया जिसके लेकर कई तरह की चर्चा व्याप्त रही. वहीं प्रशासन की तरफ से इस बैठक को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया.

व्यापारियों संग दुकानदारों ने बयां किया दर्द, उठाई मांग
बैठक के बाद जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने जहां मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया वहीं इसमें शामिल व्यापारियों व दुकानदारों ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया. ये लोग डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक से असंतुष्ट दिखे.

बताया प्रशासन ने दिया है यह प्रस्ताव
मीडिया से बात करते हुए दुकानदारों ने जानकारी दी कि बैठक में इस योजना से प्रभावित उन दुकानदारों को लोहता और मोहनसराय में जगह देने का प्रस्ताव दिया गया जिसे सभी ने एक स्वर में अस्वीकार कर दिया. कहा कि उनकी दुकान व मकान शहर के बीचोबीच है और उन्हें 10 किलोमीटर दूर जाने की बात कही जा रही है जो अमान्य है.

दुकानदारों ने की ये मांग
व्यापारियों व दुकानदारों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने प्रशासन से कहा है कि उन्हें शहर में कहीं स्थापित किया जाए. इसके लिए सुझाव दिया गया है कि दाल मंडी से समीप बेनियाबाग पार्क की बाउंड्री से सटकर दुकान दे दी जाए. इसके अलावा समीप के साइकल स्टैंड की जमीन पर या निगम की खाली पड़े जमीन पर दुकानों का आंवटन किया जाए जिससे वे अपनी रोजी रोटी चला सके.




