
वाराणसी: नगर के चर्चित दालमंडी में शुरू हो चुके चौड़ीकरण का काम देव दीवापली के बाद और भी रफ्तार पकड़ेगा. सूत्रों की माने तो दालमंडी में ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई हो सकती है. दूसरी ओर एक तरफ ध्वस्तीकरण कार्य के बीच प्रशासन भवन मालिकों द्वारा जमा कराए गए कागजात की जांच कर उनको मुआवजा भी दे रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए 187 घरों का ध्वस्तीकरण किया जाना है. इन मकान मालिकों को मुआवजे के तौर पर 190 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक 6 मकानों की रजिस्ट्री प्रशासन ने की है जिनके मुआवजे की राशि को भी उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है. इन भवन मालिकों को 15 दिन के अंदर अपने सामानों को शिफ्ट करने का समय भी दिया गया है. माना जा रहा है देव दीपावली के बाद फिर दालमंडी में मशीनों संग हथौड़ा चलेगा.
दो दर्जन से अधिक भवन मालिकों ने जमा कराए कागजात
वाराणसी के डीएम सतेंद्र कुमार के अनुसार दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के लिए अब तक दो दर्जन से अधिक भवन मालिकों ने अपने कागजात जमा कराएं हैं, जिसकी जांच के बाद उन भवन मालिकों के मुआवजे की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इस प्रोजेक्ट के लिए पहली रजिस्ट्री 19 अक्टूबर को हुई थी जिसका ध्वस्तीकरण 29 अक्टूबर को किया गया.

15 दिनों का दिया गया समय
इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक 6 मकानों की रजिस्ट्री प्रशासन ने की है जिसके मुआवजे की राशि को उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है. इन भवन मालिकों को 15 दिन के अंदर अपने सामानों को शिफ्ट करने का समय भी दिया गया है.
तब होगा बुलडोजर एक्शन
दालमंडी चौड़ीकरण की प्रकिया के तहत बुलडोजर एक्शन भी हो सकता है, प्रशासन से जुड़े लोगं की माने तो 30 से 40 मकानों की रजिस्ट्री की प्रकिया पूरी होने पर इसका उपोग किया जा सकता है जिससे यह प्रोजेक्ट तेजी से रफ्तार भी पकड़ेगी. इसके पूर्व बुलडोजर एक्शन होने में थोड़ा वक्त लग सकता है, क्योंकि दालमंडी की सड़क फिलहाल काफी संकरी है और यहां दुकान और घर काफी सटे हुए हैं.

गली बदल जाएगी 17 मीटर चौड़ी सड़क में
दालमंडी प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर यह संकरी गली 650 मीटर लम्बी और 17 मीटर चौड़ी सड़क में परिवतर्त हो जाएगी. इसके लिए 187 भवनों को तोड़ा जाएगा जबकि आसपास के कई भवन आंशिक रूप से प्रभावित होंगे. चौड़ीकरण का कार्य होने जाने पर काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों के लिए यह वैकल्पिक मार्ग होगा जिसे काफी खूबसूरत बनाया जाएगा. दालमंडी की ये सड़क बनारस की मॉडल और खूबसूरत सड़कों में एक होगी.




