वाराणसीः धनबाद से गोरखपुर तक जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 14 सितंबर से एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन (कैंट) से भी होकर गुजरेगी जिससे दोनों स्थानों पर जाने वाली यहां के यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.
30 नवंबर तक चलेगी यह ट्रेन, यह है कैंट पहुंचने का समय
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन 14 सितंबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी. हालांकि, 21 सितंबर को यह ट्रेन नहीं चलेगी. ट्रेन संख्या 03677 हर रविवार धनबाद से रात 8:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:55 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी. यहां से रवाना होकर यह ट्रेन जौनपुर (सुबह 6:15 बजे), औड़िहार (सुबह 7:23 बजे) होते हुए दोपहर 12:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
गोरखपुर से शाम 3:30 बजे चलेगी ट्रेन
वापसी यात्रा में, 15 सितंबर से 1 दिसंबर तक 22 सितंबर को छोड़कर हर सोमवार गोरखपुर से शाम 3:30 बजे ट्रेन खुलेगी.यह मऊ शाम 6:30 बजे ,औड़िहार शाम 7:45 बजे, जौनपुर रात 9:30 बजे होते हुए रात 11:05 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी और फिर अगले दिन सुबह 9 बजे धनबाद पहुंचेगी