वाराणसी: मंडलायुक्त एस राजलिंगम व ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार की सुबह नगर निगम के विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लेते कई स्थानों पर स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को गति दी. इसके अलावा अदिकारीद्वय ने नगर में तल रहे साफ-सफाई व डोर टू डोर कूड़ा अभियान की जानकारी भी ली.
स्वच्छता अभियान को गति देते हुए लगाया झाड़ू
मंडलायुक्त द्वारा नारायणपुर शिवपुर सेंट्रल जेल मार्ग स्थित श्याम नगर कॉलोनी के खाली प्लेटो एवं कॉलोनी के मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गई. साथ ही समीप की मलिन बस्ती के गलियों में भी विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई करते हुए वहां के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया .उन्होंने मलिन बस्ती के निवासियों के घरों में प्रतिदिन साफ-सफाई तथा उनके गली मोहल्ले से डोर टू डोर सीटी बजाकर कूड़ा कलेक्शन के बारे पूछताछ भी की. इस दौरान मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी स्वच्छता अभियान को गति देते हुए झाड़ू लगाया.
अन्नपूर्णा से विशालाक्षी तक विशेष सफाई अभियान चलाया
दूसरी ओर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा नगर निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मियों के साथ दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर साफ़-सफाई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इसके अलावा उन्होंने अन्नपूर्णा से विशालाक्षी तक विशेष सफाई अभियान चलाया. उन्होंने नगर निगम को लगातार आस पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारियों की टीम मौके पर मौजूद रही.