
गोरखपुर: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS-BHU) के क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिविजन विभाग के प्रोफेसर डॉ. बिक्रम के गुप्ता को इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM) के वार्षिक सम्मेलन क्रिटिकॉन 2025 में प्रतिष्ठित “यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है.

यह उपलब्धि सतत प्रयासों का परिणाम
यह सम्मान गोरखपुर स्थित कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदान किया गया. अवॉर्ड वितरण गोरखपुर सांसद रवि किशन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कमलेश पासवान जी के हाथों सम्पन्न हुआ. सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. गुप्ता ने अपने गुरुजनों, सहकर्मियों और परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरी क्रिटिकल केयर टीम की निष्ठा और मरीजों की बेहतर देखभाल हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों का परिणाम है.
ALSO READ : राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री शहर में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
क्रिटिकॉन 2025 का आयोजन ISCCM उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा ISCCM गोरखपुर सिटी ब्रांच, एम्स गोरखपुर तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के सहयोग से किया गया. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर से आए विशेषज्ञों ने आईसीयू और क्रिटिकल केयर मेडिसिन के नवीनतम शोध और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया.




