
वाराणसीः अपने दो दिन के कार्यक्रम के चलते जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस में पहुंच चुकें है वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां आ रही हैं. मुख्यमंत्री जहां नगर के कई आयोजन में हिस्सा लेंगे वहीं राज्यपाल इस दौरान जौनपुर, आजमगढ़, बलिया में स्थित पांच विश्वविद्यालयों में आयोजित दीक्षा समारोह में भाग लेंगी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल छह अक्टूबर को सुबह 10 बजे जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हेलीपैड पहुंचेंगी. वहां दीक्षा समारोह में भाग लेने के बाद वह दोपहर लगभग एक बजे पुलिस लाइन हेलीपैड वाराणसी पहुंचेंगी. दोपहर तीन बजे आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट वितरण करेंगी. साथ ही एचपीवी वैक्सीनेट लड़कियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगी. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद वह अगले दिन सात अक्टूबर को सुबह नौ बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से साढ़े नौ बजे आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगी. वहां वह सुहेलदेव विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह और वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भाग लेंगी. इसके बाद वह दोपहर ढाई बजे बलिया में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लेंगी.
राज्यपाल बलिया से सड़क मार्ग से लौटकर रात नौ बजे वाराणसी आएंगी. रात्रि विश्राम कर अगले दिन आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे रुद्राक्ष में आयोजित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षा समारोह में भाग लेंगी. इसी दिन दोपहर तीन बजे वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लेंगी. वह शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट से वापस लखनऊ चली जाएंगी.




