
वाराणसी : दीपावली पर अपने सपने के घरौंदे और जमीन की खरीद करने रजिस्ट्री आफिस दूरदराज से पहुंचे लोगों को सर्वर डाउन रहने से बिना बैनामा कराये वापस लौटना पडा. जिन खरीददारों ने विक्रेता को बैनामा का मुल्य अदा कर दिया और बैनामा ना होने से उन्हें जब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा रहेगा कि कहीं विक्रेता बेईमानी ना कर दे. हालांकि शुक्रवार की देर रात तक लोग सर्वर डाउन के चलते परेशान दिखे.
देर रात तक बैनामा कराने के लिए जूझे
देर रात तक अधिवक्ता बैनामा कराने के लिए जूझते रहे. सर्वर डाउन होने के कारण अधिकांश लोगों को बिना बैनामा कराए वापस लौटना पड़ा. पंजीयन विभाग ने देर रात तक बैनामा करने का निर्णय किया लेकिन तब तक काफी लोग बिना बैनामा कराए वापस लौट गए. पहले आनलाइन पांच बजे के बाद बैनामा नहीं होने का नियम था. हालांकि सर्वर लगातार डाउन रहने के चलते यह समय छह बजे तक बढ़ाया गया लेकिन पिछले एक सप्ताह से सर्वर डाउन रहने के चलते पंजीयन का काम मात्र बीस प्रतिशत ही हो पा रहा है. इससे अधिवक्ताओं को अपने मुवक्किल को जवाब देते नहीं बन रहा था. बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने मांग की कि सर्वर की परेशानी या तो एकदम दूर किया जाय नहीं तो विकल्प में बिना आनलाइन के भी पुराने तरीके से बैनामा कराया जाए. चेतावनी दी कि यदि सर्वर ठीक नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.




