
वाराणसीः पिडंरा तहसील के बसनी तिराहे से बुधवार की सुबह सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कुआर बाजार तक निकाली गई एकता यात्रा भारी उत्साह के साथ शुरू हुई. इस एकता यात्रा में 15000 से अधिक लोग शामिल हुए. पिंडरा के भाजपा विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस एकता यात्रा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत सैयदराजा (चंदौली) के भाजपा विधायक सुशील सिंह भी शामिल हुए.

एकता यात्रा में युवाओं का दिखा जोश
इस एकता यात्रा को लेकर क्षेत्र के लोगों समेत खासकर युवाओं में काफी जोश व उत्साह दिखा. हाथों में भाजपा का झंडा लेकर वाहनों, बाइकों समेत अन्य साधनों से क्षेत्र के ग्रामीण सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे. इस दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र घंटों तक गूंजता रहा.

भारत को अखंड बनाने वाले तपस्वी राजनीतिज्ञ थे सरदार वल्लभ भाई पटेल
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि देश के लाखों लोगों संग समाज के लिए कार्य करने वाले महापुरुषों जैसे चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह. सुभाष चंद्रबोस, डी. भीमराव आंबेडकर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जन-जन तक को जागरूक करने के क्रम में प्रधानमंत्री की पहल पर यह एकता यात्रा निकाली जा रही है. वहीं बिरसा मुंडा, वंदे मातरम आज के लिए केवल नारा नहीं वरन मंत्र है. आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बंटे देश को अखंड बनाने में वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना तपस्वी राजनीतिज्ञ से की जाती है. वहीं भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने बताया कि आने वाले पीढ़ियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की कुर्बानी याद दिलाने और उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए एकता यात्रा निकाली जा रही है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौक्षावर कर दिया.




