
चंदौली: के सदर कोतवाली के सिरसी गांव में बैंक लोन के विवाद में गुरुवार की शाम बड़े भाई रिटायर्ड दरोगा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर अधिवक्ता छोटे भाई कमला यादव की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता के शरीर में तीन गोलियां लगीं. सूचना के बाद एसपी आदित्य लांग्हे समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. इस मामले में मृतक की पत्नी शकुंतला की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
15 हजार नहीं चुकाने पर की वारदात
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता चंदौली कचहरी में प्रैक्टिस करते थे. उनकी मां धनराजी देवी ने जमीन खरीदने के लिए पांच वर्ष पूर्व यूनियन बैंक मंडी समिति, चंदौली शाखा से छह लाख रुपये का लोन लिया था. उनके पांच पुत्रों में एक का निधन हो चुका है. बाद में मां का निधन हो गया तो बैंक ने उनके पुत्रों को लोन चुकाने के लिए नोटिस दिया था. इस बीच 13 सितंबर को लोक अदालत में बैंक और भाइयों के बीच समझौता हुआ था. चार भाइयों कमला यादव , दंगल यादव, मंगला यादव और केशर यादव को 15-15 हजार रुपये देने पर सहमति बनी. पुलिस के मुताबिक इसी को लेकर वारदात से पहले लोन चुकाने को लेकर चंदौली कचहरी में अधिवक्ता और रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव में तू-तू-मैं-मैं हुई थी. बताते हैं कि तीखी बहस के बीच आरोपित की पिटाई कर दी गई थी.


घर पहुंचे आरोपित ने ताबडतोड मारी गोली
पिटाई के बाद आरोपित घर चला गया. इस बीच जैसे ही अधिवक्ता कमला यादव घर पहुंचे तो दंगल यादव ने लाइसेंसी रिवाल्वार से फायरिंग कर दी. इस वारदात में सिर और सीने में गोली लगते ही अधिवक्ता वहीं लहूलुहान होकर गिर गए. आनन- फानन में अधिवक्ता को बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टारों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. स्थानीय बार एसोसिएशन ने पुलिस से आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.





