
वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र की युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायाधीश द्वितीय (पॉक्सो एक्ट) नितिन पांडेय की अदालत ने सख्त फैसला सुनाया. अदालत ने रायबरेली निवासी नागेंद्र, फूलपुर के सुनील कुमार पटेल उर्फ नानक पटेल और सूरज गौड़ को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा दी. तीनों पर 70-70 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है, जिसमें से आधी राशि पीड़िता को दी जाएगी. जबकि इसी मामले में एक किशोर आरोपित का मुकदमा किशोर न्यायालय में विचाराधीन है.

गंगा आरती से लौटते वक्त हुई थी वारदात
प्रकरण यह है कि 19 मई 2023 की रात युवती दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने गई थी. घर लौटते समय रात करीब नौ बजे वह बाबतपुर पहुंची और ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक और एक किशोर वहां पहुंचे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. युवती ने विरोध किया तो आरोपितों ने बाइक से धक्का देकर उसे गिरा दिया और जबरन उसे उठाकर पास के प्राइमरी स्कूल के पीछे गन्ने के खेत में ले गए.
वीडियो बनाया और धमकी दी
खेत में आरोपितों ने युवती संग सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. वारदात के बाद उन्होंने युवती को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बात किसी को कुछ बताया तो उसे वे जान से मार देंगे और यह वीडियो इंटरनेट (सोशल मीडिया) पर वायरल कर देंगे. इसके बाद आरोपितों ने उसे बाइक पर बिठाकर उसके गांव छोड़ दिया.

वीडियो वायरल होने पर टूटा डर
डर के कारण युवती ने घटना किसी से साझा नहीं की. लेकिन बाद में आरोपितों ने उसका वीडियो इंटरनेट (सोशल मीडिया ) पर प्रसारित कर दिया. यह वीडियो किसी तरह पीड़िता के भाई तक पहुंचा तो उसने बहन से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद युवती अपने पिता और भाई के साथ फूलपुर थाने जाकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस की कार्रवाई और अदालत का फैसला
फूलपुर पुलिस ने 25 मई 2023 को नागेंद्र, सुनील कुमार पटेल, सूरज गौड़ और एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया. तीनों तभी से जेल में बंद हैं. अभियोजन ने इस प्रकरण में पीड़िता समेत आठ गवाहों को परीक्षित कराया. अदालत में पीड़िता का बयान और फोरेंसिक रिपोर्ट निर्णायक साबित हुए. अदालत ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास और 70-70 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. यह फैसला न केवल पीड़िता के साहस की जीत है बल्कि समाज के लिए यह संदेश भी है कि ऐसे जघन्य अपराधियों को कठोर सजा मिलेगी.





