
वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के भतसार गांव में रविवार की देर रात एक वृद्ध का शव घर के कमरे में पंखे के कुंडी से रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता शव मिला. किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
बताते हैं कि उपरोक्त गांव निवासी शीतला प्रसाद यादव (62) बीती देर रात अपने कमरे में सोने चले गए. इस बीच परिवार के लोगों ने पंखे के कुंडी से रस्सी के फंदे के सहारे वृद्ध को लटकता देख परिजन घबरा गए और फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्री हैंं. एक पुत्र और एक पुत्री की शादी हो चुकी है. दो अन्य का विवाह शेष है. पत्नी मुनका देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष जंसा अनिल शर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ट्रक के धक्के से युवक की मौत
शादी समारोह में शामिल होने आए सिद्धार्थ नगर निवासी एक युवक को ट्रक ने धक्का मार दिया. घायलावस्था में उसे पास के ही एक हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हादसा सारनाथ क्षेत्र में हुआ. मृतक के जीजा की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. युवक के जीजा डिप्टी जेलर बस्ती विजय कुमार ने बताया कि मैं अपने स्टाफ के विवाह समारोह में शामिल होकर वाराणसी से गोरखपुर जा रहा था. रविवार की देर रात लगभग 11.10 बजे को हसनपुर गांव रिंग रोड पर हाईटेक हास्पिटल के पास अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर संजय कुमार लाल उम्र (32) लघुशंका करने के लिए गाड़ी से निकलकर जा रहे थे. इसी दाैरान सफेद रंग की अज्ञात ट्रक तेज गति से आई और मेरी कार व संजय कुमार लाल को धक्का मार कर भाग गयी. संजय कुमार पांच भाइयों में सबसे छोटे और सिद्धार्थ नगर में एक निजी विद्यालय में अध्यापक थे.




