
वाराणसी: शिवपुर क्षेत्र में विवाह के दौरान इज्जत की वाट लगाने पर दुल्हन ने शादी करने से इन्कार कर दिया. पूरा मामला दहेज और मेहमानों को लिफाफे में पैसा नहीं देने पर हुआ. मामला इतना बढ गया कि शादी तो टूटी ही दुल्हन ने ही पुलिस बुला ली. फिलहाल दोनों पक्षों में पंचायल चल रही है. यह घटना शिवपुर थाना क्षेत्र के बसही स्थित मंगल मंडपम में हुई. नई बस्ती पांडेपुर निवासी युवती की शादी सुरियावा, भदोही के रोहित से तय हुई थी.
23 मई 2025 को छेका की रस्म पूरी हुई थी. छेका की रस्म में चांदनी के पिता ने लड़के को सोने के आभूषण, 5100 रुपये शगुन, लड़के की मां को 21000 रुपये और रिश्तेदारों को विदाई व शगुन में कुल 1 लाख रुपये दिए थे; शादी की तारीख 23 नवंबर तय हुई थी. शादी की रात बारात आई और द्वारचार की रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे, जहां जयमाल की रस्म पूरी हुई. देर रात जब विवाह की रस्में पूरी करने की बात आई, तो दूल्हे की मां उर्मिला ने बचे दहेज के रुपये की मांग कर दी.

दुल्हन के पिता ने पैसे देने में असमर्थता जताई और दूल्हे के माता-पिता के पैरों में अपनी पगड़ी रखकर गिड़गिड़ाने लगे. इसके बावजूद वर पक्ष बिना पैसे मिले शादी से इनकार करता रहा. दूल्हे ने वरमाला निकाल कर फेंक दी. इस बीच अपने पिता को गिड़गिड़ाता देख दुल्हन ने डायल 112 पर सूचना दी और दहेज लोभी परिवार से शादी करने से इन्कार कर दिया.
दुल्हन ने बताया कि उनके पिता अब तक शादी पर लगभग लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं, लेकिन लड़के वालों की मांग कम नहीं हुई. दुल्हन ने शिवपुर पुलिस को तहरीर देकर ऐसे दहेज लोभियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी शिवपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है और दुल्हन की तहरीर पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.




