
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच चुनाव आयोग राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए गहन समीक्षा कर रहा है. जहां चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में टीम धन और बाहुबल के दुरुपयोग को रोकने के उपायों का आकलन कर रही है. आयोग आयकर विभाग पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कार्य योजनाओं की समीक्षा कर रहा है.

बता दें, बिहार में चुनाव को लेकर आयोग की बैठक संपन्न हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से पहले ही सभी पार्टियों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. क्योंकि आज रविवार को निर्वाचन आयोग ज्ञानेश कुमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि इस कॉन्फ्रेंस से चुनाव का ऐलान होगा या फिर नहीं. ये तो आने वाला समय ही बताने वाला है.

चुनाव आयोग की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर ऐसी चर्चा हो रही है कि आज बिहार चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है. अपनी इस पीसी के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम दो दिन की हुई बैठक का निचोड़ पेश करेगी, जिसके साथ-साथ चुनाव की तैयारियों के बारे में भी जानकारी देगी. सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल यानी सोमवार 6 अक्टूबर या उसके बाद भी किया जा सकता है.

दरअसल, बीते शनिवार को सीईसी ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की टीम ने सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की. जिसमें भाजपा, कांग्रेस, जेडी(यू), आरजेडी, एलजेपी (रामविलास), आरएलजेपी, सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीआई(एमएल-लिबरेशन), बीएसपी, आप और एनपीपी सहित प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.




