
वाराणसी - आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से सम्पन्न काशी में फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का अगला संस्करण 7 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. इस सप्ताह का विशेष संस्करण भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की आधिकारिक मेज़बानी मिलने के उपलक्ष्य में समर्पित है. इस आयोजन में निजी सुरक्षा गार्ड भी विशेष साझेदार के रूप में भाग लेंगे. कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे. यह आयोजन फिटनेस आंदोलन के राष्ट्रीय महत्व और काशी की सतत विकसित होती सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.
इन प्रमुख हस्तियों की रहेगी मौजूदगी
पंडित साजन मिश्र – पद्म भूषण सम्मानित, बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक
महंत विश्वंभर नाथ मिश्र - अध्यक्ष, संकट मोचन फाउंडेशन, प्रोफेसर IIT BHU, पखावज वादक
संजू सहज – बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक
सुनील सिंह – भारतीय भारोत्तोलक, एशियन यूथ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 के रजत पदक विजेता
दिव्या सिंह – भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान, वाराणसी की प्रसिद्ध खिलाड़ी
प्रतिमा सिंह – पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी, "सिंह सिस्टर्स" का हिस्सा
पूजा सिहाग – भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट
प्रियंका गोस्वामी – ओलंपियन, कॉमनवेल्थ 2022 की सिल्वर मेडलिस्ट और भारत की अग्रणी रेसवॉक खिलाड़ी
फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज
वाराणसी की ऊर्जावान गलियों और घाटों की लय के साथ इस संस्करण में राष्ट्रीय स्तर के फिटनेस सत्र, ज़ुम्बा, डांस और योग भी शामिल होंगे. इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों, सुरक्षा कर्मियों और सांस्कृतिक प्रेमियों की भागीदारी अपेक्षित है.फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल की शुरुआत दिसंबर 2024 में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के मार्गदर्शन में हुई थी. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश “फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़” और “मोटापे के खिलाफ जंग” को मजबूत करती है.




