Sunday, 23 November 2025

मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य शुरू, विधायक द्वय ने किया भूमि पूजन

मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य शुरू, विधायक द्वय ने किया भूमि पूजन
Sep 04, 2025, 07:09 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसीः मंडुवाडीह से महमूरगंज मार्ग पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए शासन ने यहां फ्लाईओवर की संस्तुति पिछले दिनों दे दी थी. क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव की गंभीर पहल को देखते हुए इस फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य बुधवार को शुरू कर दिया गया. इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य के शुभारंभ से पूर्व भूमिपूजन का कार्य क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने संयुक्त रूप से ने किया. इसके साथ ही हर-हर महादेव के बीच फ्लाईओवर निर्माण कार्य में जहां सैकड़ों मजदूर जुट गए वहीं भारी मशीनों से इसकी पाइलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया.


हजारों यात्रियों को मिलेगी सुविधा. कम होगा यातायात पर दबाव


इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य के भूमि पूजन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि इस फ्लाईओवर के बन जाने से न केवल मंडुवाडीह क्षेत्र के स्थानीय लोगों को बल्कि दूसरे जनपदों से वाराणसी आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को ट्रैफिक के जाम में फंसने से निजात मिलेगी. दूसरी ओर बाबतपुर हवाई अड्डा की तरफ से काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले यात्रियों को भी फर्राटा भरने के लिए शानदार ओवरब्रिज मिलेगा जिससे वे अपने गन्तव्य पर कम समय में पहुंच सकेंगे. इसके अलावा प्रयागराज से बनारस आने वाले यात्री व पर्यटक भी इसी चौराहे से होकर नगर में प्रवेश करते हैं जिनके लिए यह फ्लाई ओवर काफी सुगम व राहत प्रदान करेगा. इसी के साथ महमूरगंज से मंडुवाडीह आने-जाने वालों को भारी भीड़ के चलते लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.


ALSO READ: पुल से नदीं में कूदा बालक , लोगों ने बचाई जान


676.174 मीटर लंबा होगा फ्लाईओवर


शहर के सबसे व्यस्त और जाम से जूझते चौराहों में शामिल मंडुवाडीह पर बनने वाली फ्लाईओवर की लंबाई 676.174 मीटर रखी गई है. इस पर फिलहाल 59.40 करोड़ की लागत तय की गई है जो भविष्य में घट-बढ़ सकती है. इसके अलावा इस फ्लाईओवर की चौड़ाई 10.50 मीटर के साथ 5.50 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी बनाई जाएगी.