
वाराणसी - भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला स्थित संध्या गेस्ट हाउस में ठहरी एक विदेशी महिला पर्यटक टाटानिया मॉस्कालेनको (63) की रविवार अपराह्न मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है.

पेट में संक्रमण की थी शिकायत
बुजुर्ग महिला को पेट में संक्रमण और सांस लेने में दिक्कत थी. रसिया के मास्को निवासी टाटानिया मॉस्कालेनको अपने पति एडुवर्ड के साथ चार दिन पहले वाराणसी आई थीं. बुजुर्ग दंपती भेूलूपुर स्थित शिवाला में संध्या गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरे थे. दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास टाटानिया की सांस फूलने लगी. पति एडुवर्ड ने तुरंत होटल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. होटल प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तबीयत बिगड़ने पर तुरंत बीएचयू एसएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

दूतावास को दी जानकारी
हालाँकि बीएचयू पहुंचते ही चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई. पूछताछ में पति ने बताया कि टाटानिया के पेट में संक्रमण की शिकायत थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, दूतावास को भी सूचना दी गई है.




