वाराणसी: भदोही के पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और अधिवक्ताओं के बीच हुई झड़प अब पुलिस तक पहुँच गई है .पूर्व विधायक ने कैंट थाने में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनसे रंगदारी मांगी गई और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट व लूटपाट की गई. वहीं दूसरे पक्ष ने भी पूर्व विधायक, उनके भाई समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या है मामला ?
14 अगस्त की दोपहर करीब 3:30 बजे भदोही के पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी कचहरी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में फ्लैट की रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे. इसी दौरान एजाज और ऋषिकांत सिंह अपने 10–12 साथियों के साथ वहाँ पहुँचे. पूर्व विधायक का आरोप है कि उन्होंने पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगी .जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया.
हमले में गंभीर चोटें
हमले में पूर्व विधायक के सिर पर गंभीर चोटें आईं, उनका एक दाँत टूट गया और शरीर के कई हिस्सों पर भी चोटें पहुँचीं. आरोप है कि हमलावरों ने उनसे एक लाख रुपये और सोने की चेन भी छीन ली. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर को भी पीटा गया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी विभिन्न आरोप लगाए.
AlsoRead: राम काव्य वीथिका – एक ही मंच पर भारतीय संस्कृति, धर्म और साहित्य
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूर्व विधायक ने अपनी तहरीर में कहा है कि पूरी घटना रजिस्ट्री ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है . उन्होंने यह भी बताया कि घटना वाले दिन उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसी कारण वे तत्काल तहरीर नहीं दे सके. अब उन्होंने कैंट थाने में रंगदारी मांगने, लूट और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.