
वाराणसीः साइबर क्राइम में माहिर जालसाजों ने अमरा अखरी क्षेत्र के उपासना नगर कॉलोनी निवासी अजीत पांडेय को अव्वल हेल्प डेस्क एप डाउनलोड कराकर 89 हजार रुपये उनके खाता से उड़ा दी. घटना की जानकारी पाकर में अजीत पांडेय ने रोहनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस साइबर क्राइम से इस मामले में मदद ले रही है.
अजीत पांडेय के अनुसार इसी साल छह अप्रैल को अशोक लेलैंड से रेडिएटर लेने के लिए उन्होंने गूगल में विक्रेता नंबर खोज रहे थे। उसी दौरान मिले एक नंबर पर जब उन्होंने फोन किया तो दूसरी ओर से कहा गया कि ऑनलाइन खरीदारी के लिए उन्हें एक प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इसके बाद दूसरे दूसरे नंबर से फोन आया और उसके कहेनुसार उसने लिंक भेजकर उनसे अव्वल हेल्प डेस्क एप डाउनलोड कराया. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए अजीत से 10 रुपये भेजने की बात कही गई. अजीत के अनुसार लिंक खोलने के बाद उनके पास न तो कोई ओटीपी आई और ना ही कोई फोन. इसी के कुछ देर बाद उनके खाते से 89 हजार रुपये कटने का मैसेज आया तो वह सन्न रह गए.

मुबंई से बनारस पहुंचे युवक को आयो सवार बदमाशों ने लूटा
मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र के मडफा का रहने वाला नंदू यादव मुंबई में काम करता है. दो दिन पूर्व वह मुबंई से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां एक में ऑटो में सवार चार लोग बैठे मिले. आटो चालक ने कहा कि रोहनिया के लिए सवारी हो गई है वह भी बैठ जाए जिससे तत्काल निकला जा सके. सवारियां आटो में देख नंदू बैठ गया. जब रोहनिया से ऑटो आगे बढ़ा तो उन लोगों ने कहा कि गर्मी की बात कहकर खुद पानी पिया और उसे भी पिलाया. पानी पीने के कुछ ही देर बाद वह अचेत हो गया. बाद में उसे होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ा मिला. क्षेत्र के लोगों ने पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाया. इस बीच उसका बैग जिसमें सारा सामान रखा था गायब था. नंदू के अनुसार बदमाश उसके पास की नकदी, मोबाइल फोन समेत घरवालों के लिए खरीदे गए नए कपड़े सहित अन्य कीमती सामान ले कर भाग चुके थे.




