वाराणसीः जनपद में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पहाड़ों संग कई प्रदेशों में हुई बारिश के चलते गंगा का जलस्तर पिछले तीन दिनों से बढ़ रहा है. इसकी नतीजा यह रहा कि बनारस में यह चेतावनी लेवल तक पहुंच गया है. प्रति घंटा तीन सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का पानी अब तटवर्तीय इलाकों में फैलना लगा है जिससे यहां के रहवासियों के चेहरे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच गई है.
लगातार जारी है गंगा का घटना व बढ़ना
गौरतलब है कि गंगा का जलस्तर पिछले कई दिनों में कई बार घचा व बढ़ा. इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह से गंगा का पानी लगातार घट रहा था. हालिंक इसकी रफतार कम रही लेकिन ये राहत देने वाली थी. वहीं पिछले तीन दिनों से पहाड़ों संग कुछ निदयों का पानी इसमें मिल जाने से इसके चलस्तर में लगातार वृदिधि होती गई. इसके लते गंगा किनारे घाटों से पानी लौटने लगा था वह फिर से जमा हो गया है. दूसरी ओर वरुणा संग तटवर्ती इलाके जलमग्न होने लगे हैं. इससे यहां रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी क्रम में रविवार की सुबह 10 बजे वाराणसी में गंगा का जलस्तर 69.57 मीटर रिकॉर्ड किया गया. वहीं चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है.