
वाराणसीः पुलिस की घेराबंदी तोड़ फरार हुए गैंग्स्टर अभिषेक यादव को फूलपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पर गोली चलाने पर की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. इस गैंगस्टर के खिलाफ चंदौली व वाराणसी के विभिन्न थानों में छह संगीन मुकदमें दर्ज है. पुलिस ने इसके पास से तमंचा समेत कारतूस आदि बरामद किया है. बता दें कि शुक्रवार को चौबेपुर पुलिस ने घेराबंदी कर सरैया उक्थी गांव करे पास से दो शातिर पशु तस्कर दिनेश यादव और संतोष उर्फ नथुनी यादव को गिरफ्तार कर एक वाहन से ले जाए जा रहे छह गोवंश को पकड़ा था. उस दौरान साथ रहा गैंग्स्टर अभिषेक यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस तभी से इसकी तलाश सरगर्मी से कर रही थी.
सटीक सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी
बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर कि गैंग्स्टर अभिषेक यादव पिंडरा क्षेत्र में शनिवार को अपने कुछ साथियों के साथ किसी संगीन घचना को अंजाम देने वाला है पर पुलिस सक्रिय हो गई. इस आधा पर पर पुलिस ने पिंडरा क्षेत्र के पिंडराई अंडरपास के पास घेरांबदी की. बताया गया कि पुलिस से घिरा देख गैंग्स्टर अभिषेक यादव ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली भी चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से वह जख्मी होकर गिर पड़ा. उसे गिरफ्तार कर पुलिस प्राथमिक उपचार के लिए निकट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ कर गैंग की गतिविधियों का पता लगाने में जुट गई है.




