वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दो घंटे के अंदर निखत परवीन शैला को उनकी मांग पर सिलाई मशीन उपलब्ध कराई. सिलाई मशीन मिलने पर निखत परवीन शैला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए इसके लिए आभार व्यक्त किया है.
दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे. वह शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. अर्दली बाज़ार की रहने वाली निखत परवीन शैला ने मुख्यमंत्री को दो पेज का आवेदन पत्र देते हुए बताया कि उनके पास नौकरी न होने से उन्हें परेशानी होती है. उनके पति की भी आमदनी कम होने से उन्हें परेशानी होती है.
मांग क्या की
मुख्यमंत्री से उन्होंने एक सिलाई मशीन की मांग करते हुए कहा कि इससे वह अपनी आजीविका का साधन बना सकेगी और इसे अपने बच्चों की अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई भी करा लेंगी. निखत परवीन शैला ने मुख्यमंत्री को संबोधित इस पत्र में अपने को उनकी छोटी बहन लिखा. मुख्यमंत्री ने उन्हें सिलाई मशीन शीघ्र उपलब्ध कराए जाने का भरोसा देते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने शैल खानम को महज दो घंटे के अंदर सिलाई मशीन उपलब्ध करा दी, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की.
योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि है इसके लिए बहुत दौड़ना नही पड़ा. एक बार के ही मांग में सरकार ने मेरी मुराद पूरी कर दी है.