
Asia Cup 2025: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने प्रवेश कर लिया है. कल खेले गए मुकाबले में पाक की टीम ने बांग्लादेश में एक रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिindiaस्तान का सामना अब 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत से होगा जिसने इसी टूर्नामेंट में दो बार उसे जमकर धोते हुए पराजित किया है. खास बात यह है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम खिताबी मुकाबला में आमने-सामने होंगी .
IND vs PAK फाइनल पर सबकी निगाहें
बांग्लादेश पर जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. 28 सितंबर को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगे. यह मैच दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महाकुंभ से कम नहीं होगा. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी का दमखम देखने लायक होगा.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में अब तक 20 बार टकराए हैं. इनमें 12 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 6 मैच में जीत का स्वाद चखने को मिला और 2 मैच बेनतीजा रहे. टी20 फॉर्मेंट में दोनों देशों के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच में भारत को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान को एक जीत हासिल हुई है. वहीं, वनडे में 17 मैचों में भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 5 जीत हासिल की है.
एशिया कप के फाइनल में भारत और पाक की भिड़ंत
बता दें कि, भारत ने एशिया कप साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में जीता है, जबकि पाकिस्तान ने वर्ष 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट को जीता था. हालांकि आज तक दोनों टीमों के बीच फाइनल में कभी भिड़ंत नहीं हुई. अब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है जो अपने आप में अलग ही संयोग बना है.




