दुर्गाकुंड में नीट की तैयारी करने वाली दो छात्राओं ने हास्टल मालिक और वार्डेन पर छेड़छाड़ और एससी एसटी समेत अन्य आरोपों में शनिवार को भेलूपुर थाने में केस दर्ज कराया .
जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा दुर्गाकुण्ड के एक नामी कोचिंग में नीट की तैयारी करती है और दुर्गाकुंड स्थित हॉस्टल में रहती है और
हास्टल का मालिक आशुतोष शुक्ला छेड़छाड़ करता है और धमकी देता था कि यदि किसी से कुछ कहोगी तो जान से मार देंगे और छात्रा को जाति सूचक गाली देता था. बेटी की सहपाठी बिहार के बेगूसराय की रहने वाली छात्रा के संग भी शुक्रवार को आशुतोष शुक्ला ने छेड़छाड़ किया . पुत्री की सहपाठी आशुतोष को धक्का देकर अपने अपने रूम की तरफ भागी और खुद को अपने कमरे में बंद कर ली .
हास्टल मालिक आशुतोष शुक्ला की पत्नी वार्डेन शशि शुक्ला ने भी बेटी व उसकी सहपाठी को गाली दी और जान से मारने की धमकी दी . भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने पिता द्वारा FIR दर्ज कराने के समय दीये गए बयान के मुताबिक बताया कि हास्टल मालिक और वार्डेन के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ , एससी एसटी, धमकी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है .