वाराणसीः गांव के व्यक्ति द्वारा पीटे जाने तथा जान से मार देने की धमकी के बाद मन से आहत हुए 18 साल के युवक ने अपने घर में फांसी लगाकार जान दे दी. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा था जिस कब्जे में लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है. प्रकरण लंका थाना क्षेत्र के रमना गांव का है.
इस तरह मिली घटनी की जानकारी
जानकारी के अनुसार रमना गांव निवासी नीरज पटेल शनिवार की सुबह ने अपने घर के भीतर गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. छोटा भाई मनीष जब घर आया तो उसने भाई को फंदे से लटका देखकर शोर मचाने लगा. मौके पर जुटे पड़ोसी जबतक कुछ करते उसकी सांसें थम चुकी थी. सूचना मिलने पर रमना चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुसाइड नोट में लिखी सारी कहानी, आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
नीरज के पास से पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला . इस सुसाइड नोट में नीरज पटेल ने लिखा है कि गांव के ही विजय यादव ने उसे पैसे के लेनदेन को बहुत मारा. साथ ही घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने नीरज के पिता विनोद पटेल की शिकायत पर गांव के रहने वाले विजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. मृतक के पिता ने बताया कि सुबह सब्जी तोड़ने के लिए नीरज पटेल को खेत जाने के लिए कहा गया तो वह नहीं गया. नीरज के इंकार करने पर उसकी मां भाई सब्जी तोड़ने चले गए जबकि वह घर में ही रूक गया. कुछ देर बाद छोटा भाई खेत से वापस लौटा तो कमरे में में नीरज फंदे पर लटक रहा था.