Rocky Jaiswal On Hina Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है. शादी के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोग रॉकी को इस बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं कि रॉकी ने हिना से सिर्फ उनके पैसे के लिए शादी की है. इस तरह की बातों पर रॉकी जायसवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. जहां उन्होंने साफ कहा कि, "हिना सबके लिए एक एक्ट्रेस हो सकती हैं, लेकिन मेरे लिए वो सबसे पहले मेरी गर्लफ्रेंड और अब मेरी पत्नी हैं, जिनसे मैं सच्चा प्यार करता हूं. उनके साथ रहना मेरे लिए सुकून देने वाला पल है". रॉकी ने ये भी कहा कि हिना के स्टारडम और पैसे का फायदा उठाने की बात बिल्कुल झूठ है. "मुझे अपनी पहचान और अपनी जगह अच्छी तरह पता है".
इंटरव्यू में रॉकी ने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि हमने कभी एक साथ लोगों का ध्यान खींचने की चाहत रखी है. मुझे पता है कि वह एक सेलिब्रिटी हैं, एक स्टार हैं, मुझे अपनी पोजिशन और अपनी जगह का पता है. मैं हिना खान के दम पर कुछ बनना नहीं चाहता. अगर मुझे कुछ बनना होता, तो मैं खुद अपने दम पर ही कुछ बन जाता. लेकिन मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जिसे बहुत ज़्यादा ग्लैमर या ध्यान अट्रैक्ट करना पसंद हो." काफी अलग हूं जिसे उनकी पत्नी हिना बहुत ही अच्छे से समझती हैं. फिलहाल मुझे, इन ट्रोलर्स की बातों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है.
पति रॉकी ने हिना खान की संपत्ति को लेकर खुद के 'इनसिक्योर' होने के दावों पर बात की. उन्होंने बताया कि ऐसे कमेंट लोगों की आकांक्षाओं से काफी ऊपर हैं. हालांकि, "मैं हिना जितना नहीं कमा रहा हूं. क्योंकि, वह अपने आप में एक स्टार हैं. क्या मुझे हिना के स्टार होने की वजह से फायदा मिलता है ? बिल्कुल, हां ! क्या हम इसीलिए साथ हैं ? बिल्कुल नहीं ! मुझे इनसिक्योरिटी नहीं है. मुझे पता है कि अगर मैं हिना खान के साथ कहीं जाऊंगा, तो उनका रिप्रेजेंटेशन और लोगों का रिएक्शन हर तरह से ज़्यादा होगा. मुझे इससे नाराज़ क्यों होना चाहिए ? मुझे इसे लेकर इनसिक्योर क्यों होना चाहिए ?" फिलहाल, मैने एक्ट्रेस हिना खान के पैसे से नहीं बल्कि हिना से प्यार करने के चलते मैंने शादी की है.
आपको बता दें, एक्ट्रेस हिना खान और रॉकी की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी, जहां हिना ने अक्षरा का मुख्य किरदार निभाया था, जबकि रॉकी बतौर निर्माता टीम का हिस्सा रहे थे. इसी सीरियल के सेट से दोनों एक दूजे को दिल दे बैठे थे. इस दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया, जिसका खुलासा उन्होंने 2017 में हर किसी के सामने किया था. तब से, यह जोड़ा एक-दूसरे का साथ अभी तक बना हुआ है.
सबसे खुशी की बात तो ये है कि आज ये कपल सिर्फ रिलेशनशिप में नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बंधन में बंध चुके हैं. बड़ी बात तो ये है कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान की इस लड़ाई के दौरान 13 साल से ज़्यादा समय तक डेटिंग करने के बाद भी रॉकी ने हिना खान का साथ नहीं छोड़ा. ये वो वक्त था जब एक्ट्रेस की बीमारी में भी रॉकी को कुछ लोगों ने ये कहकर ट्रोल किया था कि बॉयफ्रेंड रॉकी ने हिना खान को छोड़ दिया है. लेकिन कुछ समय बाद रॉकी ने हिना के साथ शादी रचाकर हर किसी का मुंह बंद कर दिया.