
वाराणसी: पहुंचे सपा सांसद् अवधेश प्रसाद ने आज गुरुवार को बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंरने कहा कि हम अयोध्या से चुनाव लड़े और वहां भी वोट चोरी की गई. चुनाव आयोग को लेकर सपा प्रमुख ने तब कहा था कि आयोग पुरी तरह से मर चुका है. हाईकोर्ट में हम लोग इसलिए नहीं गये कि फैसला आने तक 2027 का चुनाव आ जाता. वोट चोरी नहीं हुआ होता तो शायद मै और अधिक वोट से जीतता.

उन्होंने कहा कि मै एक हिंदू सनातनी हूं और इसके लिए मै गया पितरो का श्राद्ध करने गया था. राहुल गांधी के बम फोड़ने वाले बयान पर कहा कि चुनाव आने दीजिये पता चल जाएगा कितना असर होगा. चुनाव के समय ही जनता को अहसास होता है कि वोट किसको करना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कसे तंज पर उन्होंसने कहा कि वह इस लायक ही नहीं कि मै उन पर कोई टिप्पणी करुं.





