वाराणसी: बुधवार सुबह वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू परिसर से एक दुखद खबर सामने आई है। एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र अनूप सिंह चौहान (31 वर्ष) की अचानक कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) पड़ने से मौत हो गई.अनूप की मौत से कैंपस में शोक की लहर दौड़ गई है.
क्या हुआ था?
अनूप सिंह चौहान पीसी रे हॉस्टल के कमरा नंबर 113 में रहते थे. मंगलवार रात वे खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे.अगले दिन सुबह जब उनके साथी छात्रों ने उन्हें आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. दरवाजा खुला होने पर दोस्त कमरे में पहुंचे तो देखा कि अनूप बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़े हैं. साथियों ने तुरंत उन्हें होश में लाने के लिए सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
छात्रों ने तुरंत घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन को दी। उन्हें आनन-फानन में बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. विशेषज्ञों ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया.
जांच में जुटी पुलिस और प्रशासन
मामले की जानकारी मिलते ही आईआईटी प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में किसी संदिग्ध परिस्थिति का पता नहीं चला है.
छात्र का परिचय
नाम: अनूप सिंह चौहान
उम्र: 31 वर्ष
निवासी: आज़मगढ़
विभाग: मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमटेक प्रथम वर्ष)
हॉस्टल: पीसी रे हॉस्टल, कक्ष संख्या 113
कैंपस में शोक
अनूप की अचानक मौत से आईआईटी बीएचयू के छात्रों और शिक्षकों में शोक व्याप्त है। साथी छात्र उनके मिलनसार स्वभाव को याद कर भावुक हो गए.
यह घटना एक बार फिर युवा छात्रों में हृदय रोग और हार्ट अटैक के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है
ALSO READ: बनारस के काष्ठ कला कारोबारियों ने कहा- अमेरिका का होगा बहिष्कार