
वाराणसीः शहर के सबसे बड़े हरे भरे इलाके कैंट के छावनी क्षेत्र में 13 साल बाद एक बार फिर सुबह और शाम टहलने के दौरान लोग संगीत का लुत्फ़ उठा सकेंगे. छावनी परिषद 13 साल पहले जगह –जगह बिजली के खंभों पर लगाए गए खराब हो चुके स्पीकरों को जल्द दुरुस्त कराएगा. लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से लगाए गए ये स्पीकर और एम्प्लीफायर अनदेखी के चलते रखरखाव के अभाव में खराब हो चुके हैं.

शहनाई, सितार की धुनों संग होता था भजन का प्रसारण
गौरतलब है कि छावनी क्षेत्र में रोज़ाना सुबह और शाम छावनी क्षेत्र में रहने वाले तमाम अधिकारियों के परिवार समेत क्षेत्र के लोग टहलने आते हैं. 2011 में छावनी परिषद ने क्षेत्र में बिजली के खंभों पर सफ़ेद रंग के स्पीकर लगवाए थे. इन स्पीकरों से संगीत का उस समय प्रसारण किया जाता था जब लोग टहलते थे. स्पीकरों से शहनाई और सितार की धुनों के साथ ही भजन का प्रसारण किया जाता था. इससे टहलने के दौरान लोगों में संगीत सुनकर स्फूर्ति आती थी. इनके रिकार्ड बजाने के लिए नेहरू पार्क में एम्प्लीफायर लगाया गया था लेकिन रख रखाव के अभाव में स्पीकर और एम्प्लीफायर खराब हो गए. आज भी ये स्पीकर बिजली के खंभों पर शोपीस बने हैं.

मुख्य अधिशासी अधिकारी ने कहा फिर से मिलेगा संगीत का आनंद
इस संबंध में छावनी परिषद, वाराणसी के मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन ने जानकारी दी कि जल्द ही इन खराब पड़े स्पीकरों की मरम्मत कराई जाएगी. अगर इन्हें बदलने की ज़रूरत पड़ी तो इनके स्थान पर नए सस्पीकर लगवाया जाएगा. कोशिश होगी कि टहलने वालों को एक बार फिर पहले की तरह संगीत का आंनद मिल सके.




