
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में गुरुवार को दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 का आगाज हुआ. स्वतंत्रता भवन सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने किया. इस अवसर पर अटल इनक्यूबेशन सेंटर की 7वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है. समारोह में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि कई बार साधारण और सामान्य से दिखने वाले आइडिया भी बहुत बड़े व्यवसाय बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में नवाचार और उद्यमिता की मौन क्रांति चल रही है. नए व्यवसाय न सिर्फ रोजगार देंगे बल्कि टैक्स के माध्यम से सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा क्षमता को भी मजबूत करेंगे.

NSE के जीएम ने कही बड़ी बात
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य प्रबंधक गौरव मोटवानी ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल तकनीक और उत्पादों के प्रदर्शन तक सीमित नहीं होते. इनका उद्देश्य वास्तविक समस्याओं का समाधान और लोगों को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि भारत वह स्थान बन रहा है जहाँ से विश्वस्तरीय नवाचार की शुरुआत होती है.
इनोवेशन कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य
AIC-BHU से जुड़े मृत्युंजय सिंह ने कहा कि भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य भारत की उद्यमिता भावना का उत्सव और उसे सशक्त बनाना है. इसमें फिनटेक, हेल्थटेक, एग्रीटेक, टूरिज्म, फूडटेक, क्लीनटेक और क्रिएटिव इंडस्ट्रीज जैसे क्षेत्रों पर फोकस किया गया है.
इस आयोजन में
200 से अधिक स्टार्टअप्स की भागीदारी, 150 से अधिक प्रदर्शनी बूथ, लगभग 2500 प्रतिभागी और 30 से अधिक वैश्विक निवेशक और 20 से अधिक नीति निर्माता शामिल हुए. कॉन्क्लेव में पैनल चर्चाएँ, विशेषज्ञ व्याख्यान, स्टार्टअप पिचिंग सेशन्स, स्टार्टअप एक्सपो, लाइव प्रोडक्ट डेमो और निवेश एवं साझेदारी के अवसर मुख्य आकर्षण रहे.
आयोजकों का योगदान
कॉन्क्लेव के अध्यक्ष डॉ. राजकिरण प्रभाकर ने कहा कि भारत का इनोवेशन इकोसिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन दृष्टि और अवसर के बीच अभी भी अंतर है. इस अंतर को भरने के लिए यह कॉन्क्लेव आयोजित किया गया है. प्रो. पीवी राजीव, निदेशक AIC-BHU ने कहा कि केंद्र का लक्ष्य एक लाख से अधिक रोजगार सृजित करना है, जिनमें से अब तक करीब 20,000 जॉब्स दिए जा चुके हैं.
आयोजन की औपचारिक शुरुआत मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई. संचालन डॉ. अनिंदिता चक्रवर्ती ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एस. के. दुबे ने दिया.
BHU का सबसे बड़ा स्टार्टअप इवेंट
भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को BHU का अब तक का सबसे बड़ा स्टार्टअप और MSME इवेंट माना जा रहा है. यह आयोजन युवाओं को न केवल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है बल्कि उनके विचारों को निवेश, मार्गदर्शन और बाज़ार तक पहुँचाने का अवसर भी दे रहा है.





