
वाराणसी - काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, रिंग-टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया. जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिला. जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेले गए विभिन्न आयु वर्ग में 9 टीमों ने भाग लिया. तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन 11 से 14 वर्ष तथा 14 से 18+ वर्ष तक का मैच खेला गया. सभी आयु वर्ग का मैच का फाइनल मैच शुक्रवार की सुबह खेला जाएगा.
तीन दिवसीय जनपद स्तरीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में 117 खिलाड़ियों ने खिताब जीता. जिले स्तर की प्रतियोगिता में कुल 392 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रथम दिन एथलेटिक्स की 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी. और 3000 मी. की प्रतियोगिताएं मुख्य रूप पांच आयु वर्गों में हुई. जिसमें 11 वर्ष से कम, 11 से 14, 14 से 18 वर्ष, 18 से 40 तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें से 117 विजेता रहे.
बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-11 बालक वर्ग एकल अस्मित कुमार, आराजीलाइन ने अर्जुन श्रीवास्तव, भेलूपुर को 31-8 से, शौय दूबे वरू ने शिवांश पाण्डेय को 31-17 से पराजित किया. अण्डर-11 बालिका वर्ग में आख्या पाठक ने आर्या यादव को 21-5 से, रोशनी चतुर्वेदी ने मनू शूभी को 21-5 से पराजित किया.
जनपद स्तरीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-11 बालिका वर्ग आदिशक्ति पाण्डेय ने वैष्णवी को हराकर गोल्ड मेडल जीता. अण्डर-11 बालक वर्ग शौर्य यादव ने निमित सिंह को हराकर, प्रतीक कुमार ने राजदीप सिंह को हराकर फाइनल में जगह बनाई. 14 वर्ष बालक वर्ग लक्ष्य केसरी ने अंश तिवारी को, श्रेयांश जायसवाल ने आदर्श सिंह को हराकर फाइनल में जगह बनाया.
कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में सेवापुरी ने भेलूपुर को 17-7 से पराजित किया. जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400मी. में युवराज शर्मा, नितेश चादव,कृतार्थ गुप्ता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में अफरून, चाहत पटेल, फलक ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.
आयु वर्ग 18+ महिला वर्ग में 40+ मी. दौड़ में सुमन पाल, कुमकुम पाल, सुमन बिंद ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरूष वर्ग 40+ मी. में पवन कुमार, आयुष यादव, यश मौर्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. 3000 मी. रेस का शुभारंभ कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और मेयर अशोक तिवारी ने 800मी. रेस का शुभारम्भ गनफायर करके किया गया.




