Maniya Vishvkarma: देश को नई मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मिल गई है. राजस्थान के जयपुर में हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का ताज मनिया विश्वकर्मा के सिर सजा है. यह खिताब जीतने के बाद वह काफी खुश नजर आईं. मनिका विश्वकर्मा इन दिनों दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं. वह अब 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेमस्टत में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.
मनिका दिल्ली में रहकर पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं और ये उनका आखिरी साल है. पढ़ाई के साथ ही उन्होंने मॉडलिंग और पेजेंट्स (सौंदर्य प्रतियोगिता)की तैयारी को बैलेंस किया. क्लासिकल डांस और आर्ट में उनका काफी इंटरेस्ट है, जिसकी झलक अक्सर उनके परफॉर्मेंस में भी दिखाई देती है.
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2024 में मनिया विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स राजस्थान का ख़िताब जीता था. इसके बाद वह दिल्ली में मॉडलिंग करने लगी लेकिन अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद अब उनके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ गई है क्योंकि वह अब थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेकस्टब में भारत की ओर से रिप्रेजेंट करेंगी. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 130 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी.
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद मनिया विश्वकर्मा ने कहा कि अब उनका आखिरी ख्वाब भारत का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करना और मिस यूनिवर्स का ताज अपने घर लाना है.मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, '... यह अहसास अद्भुत है. यह सफ़र अद्भुत रहा है. मैं अपने टीचर्स, मार्गदर्शकों, माता-पिता, दोस्तों और अपने परिवार का हर चीज़ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.