
बिहार विधानसभा चुनाव इस बार बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है. इसी बीच सियासी बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिये गये बयान से तिलमिलाये कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा कि, " जो वो कह रहे हैं, वो सब कुछ झूठ है. क्योंकि, उनके पास कहने के लिए अब कुछ भी बचा नहीं है, इसलिए वो विपक्ष को अपना निशाना बना रहे हैं. मैं आज बिहार में इसका मुंहतोड़ जवाब दूंगा. कोई भी किसी दूसरे को बंदूक की नोक पर सीएम बनाने के लिए इस तरह की हरकत नहीं करेगा. मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्हें ऐसा करना जरा भी शोभा नहीं देता, बल्कि हंसी का पात्र बनता है. शायद वो भूल गए हैं कि देश के पीएम की क्या गरिमा होती हैं जिसे वो नजरअंदाज कर रहे हैं. बता दें, आज कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बिहार दौरे पर हैं.

दरअसल, बीते रविवार को बिहार चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आरा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर कटाक्ष किया. कहा कि, कांग्रेस कभी चाहती नहीं थी कि राजद से कोई भी सीएम बने. लेकिन, आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद की चोरी की, जो बड़े ही शर्म की बात है. इसी बयान को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को खरी-खोटी सुनाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी हैं.

आपको बता दें, बिहार में हो रहे धुआंधार प्रचार के बीच पीएम मोदी आज सोमवार को बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री सहरसा और कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार में अपनी तीन चुनावी रैलियां करते हुए हुंकार भरेंगे. इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कई नेता बिहार में अपनी पार्टी के लिए चुनाव-प्रचार करेंगे.

दिलचस्प बात तो यह है कि, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को तो दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. चुनाव परिणाम की घोषणा 14 नवंबर को होगी जो यह तय करेगा कि बिहार की सत्ता पर किसका कब्जा होगा. हालांकि हर किसी की नजर नीतीश कुमार की गद्दी पर टिकी है.




