
वाराणसीः चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने रविवार को दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार दालमंडी में उन व्यापारियों को उजाड़ रही है जो 'पिछले कई पुश्तों' से वहां व्यापार कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह कि यह विस्थापन 'बिना वैकल्पिक व्यवस्था' किए किया जा रहा है.
मायावती की रैली दिखावा
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ में आयोजित रैली को 'दिखवा' बताया. आरोप लगाया कि 'सरकार ने बहुजन समाज पार्टी की मदद करके मायावती की रैली को सफल बनाई है'. दलित समाज को लेकर सांसद ने कहा कि लोग 'पढ़े लिखे हैं' और 'वह समझते हैं कि कौन पार्टी है जो संविधान की रक्षा कर रही है' और 'कौन सी पार्टी है जो पीडीए के माध्यम से हमारी रक्षा कर रही है'.
सरकार की विचारधारा राजनारायण की विचारधारा के 'उलट'
सांसद वीरेंद्र सिंह ने समाजवादी नेता लोकनारायण (राजनारायण) को याद करते हुए कहा कि वह 'हमेशा गाँव, ग्राम समाज और किसान के लिए लड़ते रहे'. उन्होंने मौजूदा सरकार की विचारधारा को राजनारायण की विचारधारा के 'उलट' बताया और कहा कि 'इस वजह से उनसे अपेक्षा करना कि राजनारायण जी के सम्मान में कोई कार्यक्रम कराए, यह अपेक्षित नहीं है'.सांसद ने सेना प्रमुख का सम्मान करते हुए भी वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'हम लोग सेना प्रमुख का सम्मान करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है सेना का इस्तेमाल वर्तमान सरकार राजनीति के लिए कर रही है'.
संविधान में सभी को अधिकार है चुनाव लड़ने का
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी द्वारा 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि 'संविधान में सभी को अधिकार है चुनाव लड़ने का. उनकी पार्टी सक्षम है तो वे सभी सीटों पर लड़ सकते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार पर उठाए गए सवालों पर वीरेंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'जरूरत के हिसाब से सरकार जो होता है, वह करती है' और 'उस समय की जरूरत वही रही होगी'. हालाँकि, उन्होंने यह माना कि 'जिस तरह से सैनिकों ने मंदिर में (जूता-चप्पल पहनकर) प्रवेश किया है, इससे सिख समाज आहत हुआ.




