
वाराणसीः यातायात में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बनारस पुलिस रविवार को जोरदार एक्शन में दिखी. लगातार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चक्रमण करने के साथ ही अतिक्रमण कर रास्ता रोकने वाले व्यापारियों, दुकानदारों, ठेला, गुमटी लगाने वालों के साथ सड़क पर आडे तिरछे वाहनों को खड़ी करने वालों को समझाने के बावजूद न सुधरता देख पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान कई दुकानदारों संग व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान को हद में रखने की जहां नसीहत दी वहीं चेतावनी भी दी कि अब ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही साथ जगह-जगह अस्थायी स्टैंड बनाकर वाहनों के खिलाफ भी पुलिस ने मोर्चा खोला.

यहां की गई कार्रवाई, कई वाहन उठाए गए क्रेन से
कमिश्नरेट पुलिस ने अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को थाना कैंट व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान एसीपी यातायात के नेतृत्व में पीसीएफ प्लाजा, मिंट हाउस चौराहा के निकट सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी टूरिस्ट बसों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमण कर खड़ी एक दर्जन से अधिक बसों को जहां चालान किया वहीं आधा दर्जन वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर टीपी लाइन ले जाकर सीज कर दिया गया.

इस तरह दी गई चेतावनी
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने माइक से उद्घोषणा कर लोगों को चेतावनी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करेगा या नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसी क्रम में दशाश्वमेध क्षेत्र में पुलिस ने सघन अभियान चलाया . त्योहार के मद्देनजर दुकानदार सड़क तक सामान रख बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे राहागीरों का चलना दूभर हो गया है.
इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी, इंस्पेक्टर दशाश्वमेध, चौकी प्रभारी नदेसर सुमित पाण्डेय, उपनिरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, प्रवेश कुंतल, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, अजय सिंह आदि पुलिसकर्मी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे.




