
Mukesh Ambani: एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अब अमेरिका के न्यूयॉर्क के सबसे महंगे इलाकों में से एक ट्रिबेका में पूरी की पूरी बिल्डिंग खरीद ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने इस बिल्डिंग को 153 करोड़ में फाइनल की है. इतना ही नहीं, यह खरीद ऐसे समय में हुई है जब अगस्त 2023 में अंबानी ने मैनहट्टन के वेस्ट विलेज स्थित अपना दो बेडरूम वाला लग्जरी अपार्टमेंट करीब 90 लाख डॉलर में बेच दिया था. उस अपार्टमेंट से हडसन नदी का खूबसूरत नजारा दिखता था.

10 साल से खाली थी बिल्डिंग...
जानकारी मिल रही है कि पिछले 10 साल से ट्रिबेका में 11 ह्यूबर्ट स्ट्रीट पर स्थित यह इमारत 10 साल से खाली पड़ी थी. हालांकि पिछले मालिकों की इसे एकल-परिवार हवेली में बदलने की महत्वाकांक्षी योजना थी.
जानें क्या है बिल्डिंग की खासियत...
बता दें कि, बिल्डिंग की खासियत है कि यह उसी तरह से हैं जिस तर ह माया लिन स्टूडियो ने 25 मिलियन डॉलर की एक नई योजना पेश की थी, जिसमें 20,000 वर्ग फुट का एक लग्जरी घर डिजाइन किया गया था. इसमें 7 बेडरूम, 5,000 वर्ग फुट का आउटडोर स्पेस, आधा-ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल, एनबीए के आकार का आधा बास्केटबॉल कोर्ट, डबल-हाइट लिविंग रूम और एक भव्य डाइनिंग हॉल शामिल थे.
आगे क्या होगा ?
हालांकि अंबानी की इस जगह के लिए विशिष्ट योजनाओं का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन वे मुंबई में 27-मंजिला "एंटीलिया" जैसी अपनी महत्वाकांक्षी आवासीय परियोजनाओं के लिए जानी जाती है. उनकी अन्य संपत्तियों के आकार को देखते हुए, यह उम्मीद की जाती है कि ट्रिबेका साइट पर कोई भी नया विकास एक महत्वपूर्ण और शानदार परियोजना होगी.





