वाराणसी में 25 जनवरी को महोत्सव के रूप में मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस , थीम है "माई इंडिया माई वोट"

वाराणसी : मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रखर कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को महोत्सव के रूप में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मनाये जाने के संबंध में सोमवार को विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जनपद में प्रत्येक वर्ष की भांति 25 जनवरी को जिला एवं बूथ स्तर पर मनाया जायेगा. 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु (थीम) My India My Vote (Citizen at the Heart of Indian Democracy) है.
मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये स्कूल/कालेजों में आनलाइन/आफलाइन गेम्स, स्लोगन, राइटिंग, निबन्ध, लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता गतिविधियों आदि का आयोजन कराया जाना तथा आयोजित कार्यक्रम की सी०डी०/फोटोग्राफ सी०ई०ओ० की वेबसाइड पर अपलोड किया जायेगा. इस दिवस को शैक्षणिक संस्थानों में गठित ई०एल०सी० एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के माध्यम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. जगतपुर पीजी कालेज के 10 छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य नमो घाट फेस-2 हेलीपैड पर सुबह 10 बजे से होगा. मतदाता जागरूकता नृत्य की प्रस्तुति कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज अर्दलीबाजार द्वारा तथा मतदाता जागरूकता लोकगीत आर्य महिला इण्टर कालेज की 10 छात्राओं द्वारा नमो घाट फेस-2 हेलीपैड पर सुबह 10 बजे से होगा.
My India My Vote पर आधारित रंगोली कार्यक्रम भी आयोजित होगें. थीम पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. फेस टैटू कार्यक्रम के अंतर्गत आर्य महिला इण्टर कालेज, हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज, अग्रेसन बालिका इण्टर कालेज बुलानाला तथा पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम में आर्य महिला इण्टर कालेज, हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मलदहिया, अग्रेसन बालिका इण्टर कालेज बुलानाला व जगतपुर पी0जी0 कालेज के भाग लेंगे. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चे घर से ही चार्ट पेपर पर पेन्टिंग बनाकर लायेंगे. इसके लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ALSO READ : वाराणसी में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने मनाया बल का स्थापना दिवस, भव्य आयोजन
इसके अलावा जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्रों के अभिभावक को विद्यालय में बुलाकर मतदाता शपथ दिलाये जाने जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है. जनपद के विभिन्न चौराहों पर लगाये गये वीडियो स्क्रीन एवं आडियो स्पीकर के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त "मैं भारत हूँ" का वीडियो/आडियो का जनहित में प्रसारण कराये जाने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्मार्ट सिटी) को दी गई है.



