वाराणसीः नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि नवरात्र के दौरान शहर की सभी मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही, सामान्य दिनों में भी इन दुकानों पर हरा पर्दा लगाना अनिवार्य किया गया है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी. यह निर्णय महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिए गए। इसके अलावा कई अहम फैसले भी लिए गए. इसमें गांधी जयंती पर पौधारोपण, रामनगर की रामलीला की तैयारियों और शहर को जी-20 की तर्ज पर सजाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
गांधी जयंती पर 2.18 लाख पौधारोपण का लक्ष्य
2 अक्टूबर गांधी जयंती को नगर निगम ने बड़ा लक्ष्य तय किया है .सूजाबाद डोमरी क्षेत्र में केवल एक घंटे में 2.18 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है .हर पौधे की ऊँचाई कम से कम चार फीट होगी.
इसके लिए जोन और सेक्टरवार अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती होगी और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा.
जल निगम की सुस्ती पर बिफरे महापौर
महापौर ने जल निगम की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. 18 वार्डों में पेयजल और ओवरहेड टैंक की डीपीआर समय पर तैयार न करने को उन्होंने गंभीर लापरवाही बताया. उन्होंने 20 सितंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अंतिम निर्देश दिया और चेतावनी भी दी कि देर होने पर कार्रवाई की जाएगी.
रामनगर की रामलीला के लिए विशेष इंतज़ाम
सात सितंबर से शुरू हो रही रामनगर की रामलीला को लेकर भी नगर निगम सक्रिय है. महापौर ने निर्देश दिए कि रामलीला के दौरान –
सड़क पर लाइटिंग हो . सड़क मरम्मत. जल निकासी और सीवर सफाई, कूड़ा उठाने और सफाई की व्यवस्था, दवा छिड़काव और फॉगिंग का विशेष ध्यान रखा जाए.
जी-20 जैसी सजावट से चमकेगा वाराणसी
मारीशस के प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए नगर निगम ने वाराणसी को जी-20 की तर्ज पर सजाने की योजना बनाई है. शहर को गमलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा.इसके लिए विशेष सफाई अभियान रोहनिया से ताज होटल, फुलवरिया फ्लाईओवर से बीएलडब्ल्यू, लंका होते हुए रविदास मंदिर तक चलाया जाएगा. साथ ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों जैसे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर से जाने वाले मार्गों पर सफाई, कूड़ा उठाने और आवारा पशुओं की पकड़ पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
बैठक में नगर निगम ने कई अन्य अहम फैसले लिए –
वाराणसी नगर निगम की इस बैठक से साफ है कि आने वाले दिनों में शहर में सफाई, हरियाली
और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. नवरात्र, गांधी जयंती और रामनगर की रामलीला जैसे आयोजनों के कारण वाराणसी पूरी तरह उत्सवी और स्वच्छ माहौल में दिखने के लिए तैयारी कर रहा है.