नए साल का तोहफा: नमो घाट पर अब सुबह भी होगी दिव्य - भव्य गंगा आरती

वाराणसी - काशीवासियों को नए साल पर तोहफा मिलने जा रहा है, अब दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तरह नमो घाट पर भी सुबह की दिव्य और भव्य गंगा आरती होगी. इसकी तैयारी जाेर शोर से चल रही है. जनवरी से नमो घाट पर इसकी शुरूआत हो जाएगी.

बता दें कि नमो घाट को पहले खिड़किया घाट के नाम से जाना जाता था, इसकी स्थापना वाराणसी में पर्यटन और जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए की गई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने 2018 में शिलान्यास और उपराष्ट्रपति ने 2024 में इसका उद्घाटन किया था. अक्टूबर माह में नमो घाट पर शाम के समय गंगा आरती की शुरुआत की गई थी. वर्तमान में रोजाना लगभग ढाई से तीन हजार श्रद्धालु इसमें शामिल हो रहे हैं, देव दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की गंगा आरती में शामिल भी हुए थे.
अब नमो घाट पर दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तहर सुबह और शाम को मां गंगा की आरती शुरू होने जा रही है, माना जा रहा है कि इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नमो घाट की पहचान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी.
ALSO READ : प्रतिबंधित मांझे के परित्याग का लिया संकल्प, लोगों को किया जागरूक
अभी हाल ही में नमो घाट पर काशी तमिल संगम का आयोजन किया गया, जिसमें तमिल समुदाय ने अपनी संस्कृति, परंपराओं और कला का शानदार प्रदर्शन किया, कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.



