वाराणसीः शहर में बढ़ते यातायात दबाव और जाम की समस्या को देखते हुए लहरतारा से मंडुवाडीह चौराहा होते हुए कलेक्ट्री फार्म तक सड़क चौड़ीकरण की योजना शुरू की गई है . लोक निर्माण विभाग (PWD) इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रहा है और इसके लिए सर्वे कार्य भी तेजी से चल रहा है .
1.3 किलोमीटर सड़क होगी चौड़ी
योजना के तहत मंडुवाडीह चौराहा से कलेक्ट्री फार्म तक करीब 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी .फिलहाल सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 26 मीटर करने की तैयारी है . चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग वाराणसी का अहम कनेक्टिविटी कॉरिडोर बनेगा .
सबसे बड़ा चौराहा बनेगा कलेक्ट्री फार्म
इस परियोजना के पूरा होने के बाद कलेक्ट्री फार्म चौराहा शहर का सबसे बड़ा चौराहा बन जाएगा . यहां से लहरतारा, मंडुवाडीह, भिखारीपुर, सुंदरपुर और बीएचयू की ओर जाने वाले मार्ग जुड़ेंगे . इसके साथ ही यह चौराहा रिंग रोड और मोहनसराय सिक्सलेन से भी सीधा कनेक्ट हो जाएगा .
मुआवजा पर 20 करोड़ का खर्च
चौड़ीकरण के दायरे में कई मकान और जमीन आएंगे . प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, मकान और जमीन मालिकों को उचित मुआवजा देने में सरकार को करीब 20 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे . विभाग ने कब्जे वाली जमीन को खाली कराने और लोगों को मुआवजा देकर समाधान करने की तैयारी की है .
रिंग रोड से सीधा जुड़ाव
इस परियोजना के तहत कलेक्ट्री फार्म चौराहा सीधे बौलिया से मोहनसराय तक बन रही 13 किलोमीटर लंबी और 52 मीटर चौड़ी सिक्सलेन सड़क से जुड़ जाएगा . इसके अलावा रिंग रोड तक 8.5 किलोमीटर लंबी और 26 मीटर चौड़ी सड़क भी तैयार की जा रही है . इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी .
यह सड़क चौड़ीकरण परियोजना पूरी होने के बाद वाराणसी के यातायात को नई दिशा मिलेगी और शहर के भीतर-बाहर जाने वाले वाहनों को आसानी से आवाजाही का रास्ता मिल सकेगा .