
वाराणसी – कामर्शियल वेबसाइट ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन देने वाला ठगी का शिकार हो गया. हुआ यूं कि सारनाथ के सोनातलाब दीनदयालपुर निवासी विशाल विश्वकर्मा ने अपनी बाइक बेचने के लिए ओएलक्स पर विज्ञापन दिया था. इस विज्ञापन को देखकर एक व्यक्ति ने विशाल से संपर्क किया और बइक के बारे में जानकारी ली. बातचीत के बाद, उस व्यक्ति ने बॉइक को देखने के लिए आने की बात कही. विशाल ने उसे ट्रायल के लिए बाइक चलाने की अनुमति दे दी. खरीदारी करने वाले उस व्यक्ति ने अपना नाम शैलेन्द्र सिंह बताया.
जब शैलेन्द्र ने परखने के लिए बाइक ली, तो वह वापस नहीं लौटा. इंतजार के बाद इस घटना से विशाल काफी परेशान हुआ और उसने सारनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विशाल की तहरीर पर शैलेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विशाल ने बताया कि उसने अपनी बाइक की कीमत 50 हजार रुपये रखी थी और ओएलक्स पर विज्ञापन देने के बाद उसे शैलेन्द्र की काल आई. शैलेन्द्र ने बाइक की स्थिति और उसके फीचर्स के बारे में विस्तार से पूछा. बातचीत के दौरान, शैलेन्द्र ने ट्रायल के लिए बाइक चलाने की इच्छा जताई, जिसे विशाल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
विशाल के मुताबिक शैलेन्द्र ने उसे विश्वास दिलाया कि वह केवल ट्रायल के लिए जा रहा है और कुछ ही समय में वापस आ जाएगा. लेकिन जब काफी समय बीत गया और शैलेन्द्र लौटकर नहीं आया, तो विशाल को संदेह हुआ. उसने अपने दोस्तों से संपर्क किया और फिर पुलिस में शिकायत करने का फैसला लिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और शैलेन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि वे शैलेन्द्र की तलाश कर रहे हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. विशाल ने इस घटना के बाद ओएलएक्स पर सामान बेचने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह अब भविष्य में और अधिक सतर्क रहेगा.




