
वाराणसी: दीपों से जगमग हुआ दशाश्वमेध घाट 1100 दीयों से शुभ दीपावली लिख कर दी गई शुभकामनाएं
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध मां गंगा आरती 100 दिनों के लंबे अंतराल के बाद यथास्थान शुरू हो गई। जलस्तर कम होने के बाद जब मां गंगा की आरती के दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे श्रद्धालु इस दौरान भक्तभाव में डूबे नजर आए.
दशाश्वमेध घाट के किनारे अब प्रतिदिन मोक्षदायिनी मां गंगा की आरती के दर्शन मिलेगी. 100 दिनों बाद दशाश्वमेध घाट पर गुंजा घंटे घड़ियाल शंखनाद। घंटी, डमरू की आवाज और मां गंगा के जयकारे के बीच मां गंगा की भव्य आरती हुई और भक्तों ने इस आरती को देख मोक्ष की कामना की.

पूरी दुनिया से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती दर्शन को आते हैं.
इस दौरान मेले जैसा माहौल होता है।धार्मिक यात्रा पर काशी आए भक्त इस धार्मिक आयोजन की एक झलक पाने के लिए आतुर रहते हैं। बीते दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा आरती का स्थान परिवर्तित हो गया था। 11 जुलाई से बाढ़ के कारण आरती छत पर संपन्न कराई जा रही थी लेकिन आज से यथास्थान गंगा की भव्य आरती की शुरूआत हुई.




