
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सहित जितने भी विपक्षी दल हैं वे अपनी जमीन खो चुके हैं." आरोप लगाया कि विपक्षी दल अपनी हार का बहाना निर्वाचन आयोग पर डाल रहे हैं."
वाराणसी दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से अनौचचारिक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि यदि निर्वाचन आयोग "फेक मतदाता सूची को दुरुस्त कर रहा है तो यह ठीक कर रहा है."

यह है कांग्रेस और इंडी गठबंधन का पुराना पैंतरा
एक सवाल के जवाब में बृजेश पाठक ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि हर तरीके का प्रश्न लगाना कांग्रेस और इंडी गठबंधन का पुराना पैंतरा है. साथ ही समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि "दहशत और समाजवादी पार्टी एक दूसरे के पूरक हैं."
वहीं एआईएमआईएम नेता शौकत अली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण लोग तरह-तरह के एजेंडा चलते हैं."
पोस्टर पर राहुल गांधी के फोटो से वोट नहीं मिलने वाला
बिहार में हो रहे चुनाव के दौरान राहुल गांधी के गायब होने के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि बिहार की जनता को पता है पोस्टर पर राहुल गांधी के फोटो से वोट नहीं मिलने वाला. वहीं विपक्ष में जननायक की मची होड़ पर जवाब देते हुए तंज कसा कि इनके पास जन नहीं है सिर्फ नेता पता है. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने चुनाव आयोग तथा सरकार के कामकाज का जोरदार तरीके से बचाव किया.

फेक वोटरों का नाम हटाना जरूरीः केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
सर्किट हाउस में ही पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने साफ शब्दों में कहा कि जिस मतदाताओं का नाम का मतदाता सूची में डुप्लीकेशन है उसे हटाना जरूरी है. चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी है और चुनाव आयोग इसे निष्पक्षता के साथ कर रहा है.




